What is Facebook (फेसबुक क्या है)

What is Facebook, फेसबुक एक सोशल शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जिससे कि हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहते हैं जहां पर कि हम अपनी जानकारी शेयर करते हैं जैसे कि अपनी पोस्ट और मैसेज फोटो वीडियोस कोई न्यूज़ या किसी को कोई जानकारी ज्यादा लोगों तक पहुंचाने हो तो वह उस जानकारी का वीडियो फोटो या फिर ऑडियो भी फेसबुक पर अपलोड करता है इसे हम फेसबुक अपलोड कहते हैं और यह इंसटैंटली फेसबुक पर अपलोड भी हो जाती है और आप इन्हें कस्टमाइज भी कर सकते हैं या फिर डिलीट भी कर सकते हैं यह पूरी तरह आप पर निर्भर है आप जिस तरह चाहे इसे यूज कर सकते हैं और इंसटैंटली हर कोई चीज शेयर भी हो जाती है और जितने आपके फ्रेंड से उन सारे लोगों के पास पहुंच जाती है और अगर आप चाहे तो इन्हें ज्यादा लोगों तक भी पहुंचा सकते हैं और अगर आप इसे कम लोगों के लिए चाहे तो उन तक भी पहुंचा सकते हैं अगर आप कोई स्पेशल कैटिगरी सिलेक्ट करके उनके पास यह चीज पहुंचाना चाहे तो उनके पास पहुंच सकती है यह पूरी तरह आप पर निर्भर करती है आप जिस तरह से चाहे उस तरह से इसे यूज कर सकते हैं कि यह ही है फेसबुक इसके बहुत सारे चैनल है जिसको हम डिटेल में समझते हैं
Instant Facebook
Instant Facebook Facebook kya hai फेसबुक एक सोशल मीडिया ऐप है जो कि आज के टाइम में लगभग 90 परसेंट लोग इस्तेमाल करते हैं और इस पर अपना अकाउंट बनाकर इसका यूज करते हैं और आज के समय में लगभग हर एक इंटरनेट यूजर 2 से 3 घंटा फेसबुक किया इंस्टाग्राम पर बिताता है और उस पर न्यूज़ वीडियोस शेयर करता है और पोस्ट पड़ता है और पोस्ट शेयर करता है और अपनी स्टोरीज भी शेयर करता है मैं आपको बता दूं कि फेसबुक को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले उस पर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ता है जो कि आप मोबाइल फोन या ईमेल से वेरीफाई करके अपना नाम जन्म तिथि अपना एड्रेस ईमेल आईडी और फोन नंबर सारा कुछ वेरीफाई करके एक फेसबुक का अकाउंट बनाते हैं चलिए हम फेसबुक के बारे में सब कुछ डिटेल में समझते हैं फेसबुक क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं(how to use Facebook)
- Post
- Reels
- Story
- Video
- Location
- Photo
- Check in
- Live
- Rooms
Post
पोस्ट के अंदर हम कुछ भी लिख सकते हैं और कोई वीडियो फोटो भी डाल सकते हैं या फिर किसी जगह की लोकेशन भी डालकर शेयर कर सकते हैं और वही चेकिंग करते हैं वह भी शेयर कर सकते हैं यह सारा कुछ पोस्ट के अंदर आता है हम कुछ भी लिखकर शेयर करते हैं तो उसे पोस्ट कहते हैं
Reels
रेल्स के अंदर फेसबुक कि वह शॉर्ट वीडियो आती है जो कि हम फेसबुक पर लाइव अपने कैमरे से बनाते हैं या फिर कोई शॉट वीडियो अपलोड करते हैं जैसे कि 15 में सेकंड 30 सेकंड और 1 मिनट का यह वीडियो होता है उसे हम फेसबुक लीड कहते हैं और इसमें कई फिल्टर्स भी चेंज कर सकते हैं और ऑडियो भी चेंज कर सकते हैं इसका बैकग्राउंड ऑडियो भी लगा सकते हैं और उसमें बहुत सारे चेंज कर सकते हैं इसे हम फेसबुक भी कह सकते हैं और यह दिल ज्यादातर लोग मनोरंजन के लिए अपलोड करते हैं और देखते हैं
Lives
फेसबुक लाइव में हम कहीं भी अपना लाइव कोई वीडियो किसी को दिखा सकते हैं या फिर कोई भी हम काम करते हैं उसे लाइव रिकॉर्ड करके लाइव शेयर स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और जैसे कहीं कोई न्यूज़ चैनल पर न्यूज़ प्रसारण होता है उसी तरह से उसी तरह से हम फेसबुक पर भी लाइव कोई चीज शेयर करते हैं या फिर अपना वीडियो लाइव अपलोड करते हैं या बहुत से लोग कहीं घूमने जाते हैं उसका सीन लाइव फेसबुक पर अपलोड करते हैं इसे फेसबुक लाइफ कहते हैं
Rooms
रूम का यह फीचर फेसबुक ने अभी हाल ही में लॉन्च किया है इसके अंदर हम अपना एक ग्रुप बना कर या फिर अपनी एक कम्युनिटी बनाकर उसके लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं अपने ग्रुप में रूम बना सकते हैं और आपस में एक दूसरे से लाइव बात चैटिंग कर सकते हैं और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं या फिर कोई हम फेसबुक पर लीला वीडियो देखते हैं तो उसे इनवाइट कर के हम वह चीज जैसे कि कोई मूवी हॉल में देखने जाते हैं और कई दोस्त साथ बैठकर एक चीज को देखते हैं उसी तरह से यह फेसबुक का रूम्स काम करता है हम किसी चीज को देखने के लिए अपने दोस्तों को आमंत्रित करते हैं और एक साथ किसी चीज का इंजॉय करते हो या फिर किसी चीज को देखते हैं उसे फेसबुक रूम्स कहते हैं
How to Use Facebook
How to Use Facebook फेसबुक एक सोशल सेलिंग प्लेटफॉर्म होने के साथ-साथ हमें मार्केटप्लेस और ग्रुप सिर्फ इसका भी अपने बिजनेस करने के लिए अवसर प्रदान करता है और इनसे हम लोगों के साथ एक रिलेशन बनाते हैं अपनी फोटो भी बनाते हैं और उनके साथ कनेक्ट होकर एक दूसरे के साथ अपने विचारों को साझा करते हैं और उनके विचारों को समझते हैं और कोई भी जानकारी हम एक दूसरे के साथ साझा करते हैं और एक दूसरे के किसी भी काम को हम आसान करते हैं या फिर हमें कोई चीज बेचनी हो या करीब हो तो उसके लिए भी फेसबुक में एक अलग से पेज बनाया हुआ है जिससे कि हम मार्केटप्लेस कहते हैं इसी तरह से फेसबुक के कुछ इंपोर्टेंट पार्ट है जैसे कि नीचे हम उनका विवरण डिटेल में करते हैं More On Facebook Features
- Facebook page
- Facebook groups
- Facebook market place
How to Create Facebook page
How to Create Facebook Page फेसबुक पर उसके अंदर हम अपना एक फेसबुक का पेज के लिए करते हैं वह फेसबुक के अकाउंट जतरा ही होता है लेकिन उसे फेसबुक पेज कहते हैं और उस पे हम लोगों को आमंत्रित करते हैं इनवाइट करते हैं कि लोग हमारे देश पर आएं और अपनी जानकारी हमारे साथ साझा करें और हम अगर कुछ अपने बिजनेस के बारे में या अपने बारे में कोई जानकारी साझा करते हैं
तो वह उन तक तुरंत पहुंच जाती है और वह लोग उसका रियेक्ट भी करते हैं जवाब देते हैं या फिर हम किसी चीज भी व्यक्ति की कोई जानकारी अच्छी लगी हो तो उसका जवाब देते हैंया फिर कोई उसमें का तृतीय कमी हो तो उसका भी जवाब देते हैं और इसी तरह से हम एक दूसरे के साथ इंटरकनेक्ट हो जाते हैं और खुद के पेज के साथ थे फॉलोइंग स्टेटस होजाता है
उस पेज को फॉलो करते हैं लाइक करते हैं और उस पेज की खोलो दिन बढ़ जाती है और उस पर जितना अच्छा कॉन्टेंट होता है या फिर उस व्यक्ति के विचार जितने अच्छे होते हैं वह जानकारी उस पर साझा करता है और वह जितने लोगों को पसंद आती है उतने लोग उस पेज के साथ जुड़ते चले जाते हैं उन्हें हम फेसबुक पेज लाइक्स एप खोलो कहते हैं और यह एक और यह एक कम्युनिटी बन जाती है जो कि फेसबुक के अंदर फैंस फॉलोइंग के रूप में आती है और इसे हम फेसबुक पेज लाइक्स कहते हैं
और इसे इस्तेमाल करके आप इस से फेसबुक से पैसे भी कमा सकते हैं जैसे जैसे आपकी फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ते जाते हैं आपको कई लोग किसी चीज को प्रमोट करने के लिए बोलते हैं और उसका विज्ञापन करने के लिए आपको बहुत सारा पैसा भी मिलता है तो यह एक तरीका है फेसबुक से पैसे कमाने का इस तरीके से बहुत से लोग पैसे कमाते भी हैं और कुछ लोग अपनी सर ब्रांडिंग करके जैसे कि सेलिब्रिटी एक्टर लोग इससे अपनी पहुंच को लोगों तक बढ़ाते हैं और अपनी किसी चीज का प्रमोशन करने के लिए उन्हें एक बार इस चीज को शेयर करना होता है
How to Create Facebook Group
Facebook Groups फेसबुक ग्रुप्स भी फेसबुक पेज की तरह ही काम करता है लेकिन इसमें लोगों को लाइक और फॉलो करने की जगह ग्रुप को ज्वाइन करना होता है और ज्वाइन करने के बाद उस ग्रुप में कोई भी जानकारी वह आसानी से उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं या फिर ग्रुप कई तरीके के होते हैं कोई प्राइवेट ग्रुप होता है कोई पर्सनल ग्रुप होता है या फिर कोई पब्लिक ग्रुप होता है तीन प्रकार के ग्रुप होते हैं
इन ग्रुप्स में कोई भी किसी जानकारी को साझा नहीं कर सकता अगर ग्रुप प्राइवेट है तो उसमें एडमिन ही किसी जानकारी को साझा कर सकता है या फिर कोई पब्लिक ग्रुप है तो उसमें अगर ग्रुप बनाने वाले ने एडमिन ने उसके लिए कोई अप्रूवल डाला है कि अगर अप्रूवल इस नियम के अनुसार अगर कोई ग्रुप में आए तो वह ग्रुप में जोड़ सकता है तो उसे वह नियम फॉलो करना होता है और अगर कोई भी नियम नहीं डाला है तो कोई भी इस ग्रुप में कोई भी जानकारी शेयर कर सकता है
और ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए भी आपको पहले एक अप्रूवल लेना होता है कुछ ग्रुप से हम डायरेक्ट जॉइन हो जाते हैं और कुछ ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए हमें ग्रुप्स के जॉइन के लिए रिक्वेस्ट करनी पड़ती है और जो ग्रुप का एडमिन होता है या फिर जो ग्रुप बनाने वाला होता है वह हमारी रिक्वेस्ट को अप्रूव करता है तभी हम ग्रुप में ज्वाइन हो पाते है
और इसके बहुत सारे नियम भी है और इससे भी बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है इससे भी फैन फॉलोइंग बढ़ती है या फिर आप अपने बिजनेस के लिए ग्रुप बनाते हैं तो इससे भी आपके बिजनेस में बहुत तेजी से बदलाव आते हैं और आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन बढ़ा सकते हैं
ऑनलाइन ले जा सकते हैं और अपने बिजनेस के मना कर को बढ़ा सकते हैं इसमें कोई खास पैसे की जरूरत नहीं होती है इसमें अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए आपको किसी भी पैसे की जरूरत नहीं होती ना कहीं जाने की जरूरत होती है बस आपको अपने बिजनेस के प्रोडक्ट के बारे में कोई पोस्ट बनाकर अपने ग्रुप में शेयर करनी होती है और वह लोगों तक पहुंच जाती है और लोगों को अगर वह पसंद आती है तो अगर आपके पास जाकर कोई चीज खरीदनी हो तो खरीद सकते हैं
आपका कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट हो तब भी वह आपसे उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेते हैं और खरीद भी लेते हैं इससे हमारे बिजनेस के लिए बहुत ज्यादा फायदा होता है या फिर जो लोग एक ग्रुप पर ज्यादा लोगों को ज्वाइन कर पाते हैंतो उनके लिए भी पैसे कमाने का यह एक नया तरीका है इसको हम फेसबुक ग्रुप्स कहते हैं
What Is Facebook Market Place
What Is Facebook Market Place फेसबुक मार्केटप्लेस वे सब प्लेटफार्म जैसे हैं यहां पर हमें कुछ फीचर एक्स्ट्रा मिलते हैं तो इसके अंदर कुछ कमियां भी हैं जैसे कि हम अन्य शब्द प्लेटफार्म पर लोकेशन सिलेक्ट नहीं कर पाते कि हमें इस एरिया के अंदर यह चीज देखनी है फेसबुक मार्केटप्लेस के अंदर हम यह लोकेशन सेट कर पाते हैं कि हमें इतने किलोमीटर एग्जांपल के तौर पर 6 किलोमीटर 10 किलोमीटर 20 किलोमीटर के एरिया के रेडियस के अंदर अगर हम कोई चीज सर्च करना चाहे तो फेसबुक मार्केटप्लेस हमें उसी एरिया के अंदर के लोगों की डिटेल देता है
और इस पर हम कोई भी चीज ऑनलाइन डिलीवरी अवेलेबल हो तो हमें वह व्यक्ति सेंड भी कर पाता है और अगर उसकी डिलीवरी अवेलेबल नहीं हो तो हम वहां पर जाकर पर्सनली फिजिकल विजिट करके हम उसे प्राप्त कर सकते हैं देख सकते हैं या फिर उसके बारे में कोई जानकारी हासिल कर सकते हैं या फिर किसी भी जगह के बारे में कोई अगर आपको जानकारी चाहिए तो वह भी आप वहां पर पा सकते हैं
या फिर कोई प्रोडक्ट आपको चाहिए कम पैसों में सेकंड हैंड तो वह भी ओएलएक्स की तरह यहां से भी हम ऑर्डर कर सकते हैं या फिर उस व्यक्ति से बात करके वहां से हम पिकअप या ड्रॉप कर सकते हैं लेकिन इसके अंदर एक कमी है यह फेसबुक मार्केटप्लेस कस्टमर और उस प्रोडक्ट के ओनर को आपस में कनेक्ट करता है और उसके बीच में फेसबुक का कोई रोल नहीं होता है फेसबुक का रोल बस इतना होता है कि उस कस्टमर को और उस मालिक को दोनो को आपस में कनेक्ट करना उनका आपस में रिलेशन बनाना और उसके बाद फेसबुक का कोई रोल नहीं होता ना ही कोई पेमेंट सिक्योरिटी ना ही प्रोडक्ट की क्वालिटी इसका कोई रोल फेसबुक का नहीं होता यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप चाहे तो उसे खरीदें या फिर ना खरीदें इसमें फेसबुक का कोई रोल नहीं होता है
जैसे कि अल प्लेटफार्म पर एक उत्सव प्लेटफार्म का यह रोल होता है कि अगर आप वहां से कोई चीज खरीदें तो उस प्लेटफार्म की जिम्मेदारी होती है कि वह अगर कोई कमी हो तो आपको रिक्वेस्ट करके देता है या फिर बदल कर देता है फिर उसको रिटर्न भी करता है लेकिन फेसबुक के अंदर ऐसा कोई प्रावधान नहीं है लेकिन एक चीज इसके अंदर अच्छी है जैसे कि हम अगर कोई चीज लेना चाहे तो गूगल मैप्स की तरह ही जैसे कि हम गूगल मैक्स पर किसी चीज को सर्च करते हैं और उससे बात करके अब वहां पर जाकर परचेज करते हैं उसके बारे में कोई जानकारी हासिल करते हैं वह फेसबुक से कांटेक्ट करके वह कर सकते हैं
दोस्तों आशा करता हूं फेसबुक के बारे में मेरी दी गई जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं गाइज मेरी जानकारी कैसी लगी इसका आप एक कमेंट जरूर करें और अपना सुझाव जरूर दें क्योंकि आपका एक कमेंट मुझे अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा और आपके कमेंट से मुझे यह पता चलेगा कि मैं किस दिशा में जा रहा हूं अगर मैं कोई कमी या मेरे आर्टिकल में या ब्लॉक में कोई गलती है तो मैं उसे सुधारने की पूरी कोशिश करूंगा तो आप से रिक्वेस्ट है कि कमेंट करना ना भूलें मिलते हैं एक नई पोस्ट में नई जानकारी साथ
very nice use full to learn digital marketing content wariting